Jasprit Bumrah shares clip of his Match-Winning 2017 knock after chat with Yuvraj. Indian cricket team pacer Jasprit Bumrah on Tuesday shared an old clip of his 2017 knock which played a key role in Gujarats win over Goa in a Vijay Hazare Trophy match. Taking to Twitter Bumrah said On popular demand here’s presenting Jasprit Bumrah’s match-winning knock of 2017
जसप्रीत बुमराह को पूरी दुनिया उनकी जबर्दस्त गेंदबाजी के लिए जानती है. बुमराह की यॉर्कर और सटीक स्लोअर बॉल से हर बल्लेबाज घबराता है..हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. जसप्रीत बुमराह ने इसका सबूत मंगलवार को एक वीडियो के जरिए दिया. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बल्लेबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.
#JaspritBumrah #YuvrajSingh #JaspritBumrahBatting